जालंधर, (संजय शर्मा)-जिला प्रशासन जालंधर ने डिप्टी कमिश्नर विशेष सारंगल की अगुवाई में सोमवार देर रात को गांव जानीयां में पानी में फंसे लगभग 34 लोगों को निकालने के लिए एक विशेष मुहिम शुरू की। इस मुहिम के तहत एनडीआरएफ टीमों ने किश्तियों के जरिए गांव के घर-घर जाकर लोगों को निकालने का काम शुरू किया। डीसी खुद मौके पर मौजूद रहकर पूरे ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं।
अतिरिक्त जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि प्रशासन को एलर्ट मिला था कि गांव जानीयां में लगभग 34 लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए उसी वक्त नाइट रेस्क्यू ऑपरेशन लांच किया गया। उन्होंने बताया कि बचाव कर्मियों ने लगातार लोगों को निकालने के लिए प्रयास किए और एक-एक करके घरों में फंसे हुए लोगों को बाहर लाना शुरू कर दिया।
डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि जिला प्रशासन लोगों की जानमाल की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है और इस कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रशासन के अधिकारी सुबह से फिल्लौर, नकोदर, शाहकोट और लोहियां के प्रभावित इलाको में डटे हुए हैं और सारे सुरक्षा अभियान की निजी तौर पर निगरानी कर रहे हैं।