जालंधर, लोक सभा सदस्य सुशील कुमार रिंकू ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सामने व्यापारियों और उद्योगपतियों के 2015- 16, 16- 17 और 17- 18 के लंबित वैट मुल्यांकन मामलों संबंधी एकमुश्त निपटारा ( वन टाईम सेटलमैंट) स्कीम का मुद्दा उठाया। संसद मैंबर ने बताया कि मुख्यमंत्री ने वैट मुल्यांकन के सभी बकाया मामलों के निपटारे के लिए जल्द ही राज्य स्तरीय नीति बनाने का भरोसा दिया है जिससे राज्य के व्यापारी भाईचारे को सुविधा दी जा सके।
मैंबर पार्लियामैंट ने कहा कि ओ.टी.एस स्कीम की शुरुआत व्यापारियों की माँग थी, जिसको पिछली सरकारें की तरफ से अनदेखा कर दिया गया। हालाकि, राज्य के व्यापारी भाईचारे की सुविधा के लिए ऐसी नीति को लागू करना समय की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से जल्द ही व्यापारियों की सुविधा के लिए ऐसी नीति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार राज्य के औद्योगिक विकास को और बढाना देने के लिए वचनबद्ध है और इस मिशन की प्राप्ति के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी।
उन्होंने आगे बताया कि जिले के सभी 9 विधानसभा हलकों के सर्वपक्क्षीय विकास के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से जालंधर जिले को विकास की रास्ते पर लेजाने के लिए नयी पहलकदमियां शुरू करने के लिए पहले ही खाका तैयार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिले में पड़ते सभी कस्बों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है क्योंकि मुख्यमंत्री की तरफ से अलग- अलग नगर कौंसिलों और जालंधर नगर निगम के लिए अलग- अलग प्राजैक्ट शुरू करने का भरोसा भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि सड़क प्रोजैक्टों, गाँवों की फिरनियों, सीवरेज व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में शहर जैसी सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके।