जालंधर, प्रिंसिपल डॉक्टर नवजोत जी के कुशल नेतृत्व मे तथा उनके निर्देशानुसार लायलपुर खालसा कॉलेज फॉर वूमेन के एन. एन. एस., एनसीसी तथा फिजिकल एजुकेशन विभाग के द्वारा 21 जून 2023 को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर एन.एस.एस.ऑफिसर ने योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए विभिन्न आसनों का प्रदर्शन किया जिसका अनुसरण करते हुए छात्राओं ने भी विभिन्न प्रकार के योगासन सीखे। दैनिक जीवन में योग का महत्व विषय पर एक वार्ता का आयोजन किया गया तथा योग के महत्व को प्रदर्शित करते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया एन.एस.एस. की छात्राओं ने अत्यंत उत्साह से भाग लिया। कॉलेज प्रिंसिपल डॉक्टर नवजोत जी ने छात्राओं के उत्साह एवं जोश की भरपूर प्रशंसा की। उन्होंने ए.एन.ओ. डॉ. रुपाली राजदान एन. एस. एस.ऑफिसर तथा फिजिकल एजुकेशन के मैडम परमिंदर कौर के प्रयासों की सराहना की जिन्होंने योग दिवस का अत्यंत सफल आयोजन किया।