जालन्धर, कन्या महाविद्यालय, जालन्धर में एन.सी.सी. व एन.एस.एस. की ओर से अन्तर्राष्टरीय योग दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एन.सी.सी. कैडेट्स व एन.एस.एस. वॉलंटियर्स के साथ-साथ विद्यालय के विभिन्न विभागों एवं होस्टल की छात्राओं महा विद्यालय पहुँच कर इस योग दिवस ने भाग लिए। विभिन्न योगासने एवं मुद्राओं से छात्राओं ने योग को व्यायाम का सबसे उत्तम रूप बताया जो मनुष्य
को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रखता है और उसे ऊर्ध्वगामी प्रवृत्तियों की ओर से अग्रसर करता है। इसके साथ ही उन्होंने हमारे दैनिक जीवन में योग के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाते हुए योग जीवन शैली को अनिवार्य बताया। योग का यह सत्र अत्यन्त
उत्साहवर्द्धक एवं जीवन को एक नयी प्रसन्नता देने वाला अनुभव था। उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर कॉलेज के प्राध्यापक, नॉन-टीचिंग स्टाफ एवं सहायक स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे। विद्यालय प्राचार्या प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने समारोह के आयोजकों को उनके इस सद्प्रयास के लिए बधाई दी और प्रतिवर्ष बिना किसी बाधा के ऐसे सफल आयोजनों की सराहना की।