जालंधर, (संजय शर्मा)-अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय जालंधर और सेवा भारती रजिस्टर्ड जालंधर ने बुधवार को बस्ती गुजा श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला के हाल में योग शिविर का आयोजन किया यह शिविर बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधिका अनुपमा शर्मा की देखरेख में लगाया गया इसमें बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों समेत इलाका वासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान सेवा भारती रजिस्टर जालंधर और श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला के मेंबरों ने सहयोग दिया योग संचालक श्रीमती पूजा कपूर श्रीमती निर्मला कक्कड़ ने योग की महत्ता पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने योग अभ्यास भी कराया उन्होंने कहा कि योग इंसानी जीवन में बहुत महत्व रखता है यह शरीर को ऊर्जा तो प्रदान करता ही है साथ ही साथ शरीर को निरोग चुस्त-दुरुस्त और तनावमुक्त भी रखता है यह इंसान को शारीरिक रूप से तो स्वस्थ बनाता ही है साथ ही वह इंसान को मानसिक रूप से भी शस्कत बनाता है आज के दौर में इंसान के तेज रफ्तार और तनाव से ग्रसित जीवन शैली में हर इंसान को योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए इसी बीच भारतीय योग संस्थान के शिक्षकों ने भी साधकों को योगाभ्यास और प्राणायाम से होने वाले फायदों से अवगत कराया शिविर के आखिर में बैंक की अधिकारियों और कर्मचारियों ने संस्थान के योग शिक्षा और इलाके के साधकों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुबारकबाद देते हुए ऋषि-मुनियों की योग पद्धति को घर-घर तक पहुंचाने की अपील की इस अवसर पर बैंक की तरफ से जूट बैग और फलों को वितरित किया गया इस अवसर पर पवन बस्सी मैनेजर स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया और सेवा भारती रजिस्टर जालंधर की तरफ से रवि महाजन प्रधान मनोहर लाल शर्मा संरक्षक पंजाब रामपाल शर्मा विभाग मंत्री पंजाब धीरज जी महामंत्री रेणु कालिया उपप्रधान रवि सोडी उप प्रधान मैडम मनजीत कौर किशोर कुमार गोपाल अत्रि अमरदीप कुंद्रा करण शर्मा राजेश अरोड़ा जी वर्मा अमर सिंह राघव बहल अंजलि नंदा ललित शर्मा अशोक कुमार भगत पंडित साधु शरण पांडे गौरव जोड़ा सुमित छाबड़ा श्री पंचवटी मंदिर धर्मशाला गौशाला की तरफ से प्रधान लकी मल्होत्रा दविंदर अरोड़ा रमेश विज राणा नैय्यर सुमन मल्होत्रा अंजू बाला भी उपस्थित थे