जालंधर, (संजय शर्मा)-जन जाग्रति मंच की तरफ से शहीद सुखदेव का जन्मदिवस पर चेयरमैन किशनलाल शर्मा की अध्यक्षता में विशाल समागम सम्पन हुआ|इस कार्यक्रम का शुभारम्भ देश भक्ति का गीत”प्रणाम है उन्हे वीरा नू जीना धरम ते सीस कटाए ने”गाकर किया गया और सैंकड़ो नौजवानो ने भारत माता की जय वन्देमातरम के जयघोष लगाए गए|इस अवसर पर युवाओ को सम्बोदित करते हुए किशनलाल शर्मा ने कहा भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को फांसी दिलाने वालो के वंशजो को भारत देश का नौजवान कभी माफ़ नहीं करेगा क्युकी उनको फांसी उस समय के कुछ नेताओ की सहमति से उनकी राजनितिक स्वार्थो की पूर्ति के लिए दी गयी है|उन्होंने कहा शहीदों के त्याग तपस्या बलिदान की बदौलत हिंदुस्तान को आज़ादी मिली है जिसको कोई भारतवासी कभी भूल नहीं सकता| किशनलाल शर्मा ने कहा पंजाब क्रन्तिकारी वीरो की धरती है जहा स्वार्थी राजनेताओ की बदौलत पंजाब की जवानी नशाखोरी के दलदल में फस ख़तम होती जा रही है जिसके लिए पंजाब के युवाओ को निजी स्वार्थ छोड़ देशहित के लिए शहीद क्रांतिकारियों के मार्गदर्शन पर चलकर नशाखोरी के कलंक को मिटाना होगा| और कहा शहीद सुखदेव की धरती पंजाब को नशा व भ्र्ष्टाचार मुक्त बनाने के लिए राष्ट्र भगत नोजवानो को आगे आना होगा इस मोके पर अजमेर सिंह बाद ने कहा की आज समय की जरूरत है की युवा पीढ़ी को शहीद सुखदेव जैसे क्रांतिकारियों के मार्गदर्शन पर चल कर राष्ट्र हिट में कार्य करना होगा, और कहा की शहीदों के त्याग तपस्या बलिदान की बदौलत हिंदुस्तान को आज़ादी मिली। इस मोके पर लव गुलाटी, राजीव वशिष्ट, बावा वर्मा, कुलविंदर भौगल, संदीप तोमर, विक्की वर्मा, जै किशन सोनी , सुरेश कालिया, विक्की सोनी, पप्पू, राजिंदर कुमार, राजू, लक्क, राजिंदर शर्मा, तरसेम शर्मा, गुरप्रीत सिंह, मंगल सिंह आदि भारी संख्या मे नौजवान उपस्थित थे|