जालंधर, आम आदमी पार्टी (आप) को जालंधर में आम लोगों के साथ-साथ व्यापारियों का भी लगातार समर्थन मिल रहा है। शुक्रवार को डिलाइट इंडस्ट्रीज, इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और गदईपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ने ‘आप’ को अपना समर्थन दिया और पार्टी नेतृत्व को ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू की बड़े अंतर से जिताने का भरोसा दिया।
आप प्रत्याशी सुशील रिंकू, अमृतपाल सिंह जिलाध्यक्ष व योजना बोर्ड अध्यक्ष दिनेश ढल्ल,विधानसभा क्षेत्र प्रभारी उत्तर, अमित ढल्ल व शिवनाथ सिंह शिबू इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की उपस्थिति में डिलाइट इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। बैठक में अध्यक्ष सुनील शर्मा, अध्यक्ष गुरचरण सिंह व गदईपुर औद्योगिक संघ के अध्यक्ष जेबीएस चौधरी, अध्यक्ष मुनीश गुप्ता सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर 400 लोग भी आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और सुशील कुमार रिंकू को जिताने का वादा किया।
तीनों एसोसिएशनों और उनके सदस्यों ने ‘आप’ नेतृत्व को आश्वासन दिया कि वे ‘आप’ उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को बड़े अंतर से जिताकर संसद भेजेंगे। पंजाब सरकार द्वारा औद्योगिक क्षेत्र के लिए जारी निवेश जैसी लोकहित नीतियों से सभी एसोसिएशन बहुत प्रभावित हुई और कहा कि पंजाब में पहली बार ऐसी सरकार है जो यहां उद्योग को पुनर्जीवित करने में रुचि रखती है।
इस मौके पर ‘आप’ प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू ने डिलाइट इंडस्ट्रीज, इंजीनियरिंग इंडस्ट्रियल एसोसिएशन और गदाईपुर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रमुखों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार उद्योग समर्थक है। इसलिए हमें जालंधर के व्यापारियों,उद्योगपतियों और व्यापारियों का पूरा समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मान सरकार उद्योगों को बढ़ावा देने और औद्योगिक क्षेत्र की सभी प्रक्रियाओं को परेशानी मुक्त बनाने के लिए और कदम उठाती रहेगी।
इस मौके पर राजीव जयर्थ, राजेंद्र मेहता, विजय कुमार अरोड़ा, रवि शर्मा, मनिंदर शर्मा, चंद्रशेखर, विशाल, हिमांशु, अंकुर कोहली, सूरज सिंह, परगट सिंह, शरणजीत संजय उप्पल और पंकज आहूजा भी मौजूद थे।