मांग न पूरी हुई तो सडक़ों पर उतरेंगे परिवार,प्रधान अमरजीत अमरी

 

जालंधर, केंद्र सरकार की तरफ से लकड़ी की बल्लियों वाले घरों को मिलने वाली आर्थिक सहायता पंजाब सरकार की तरफ से बंद किए जाने से असंख्य गरीब परिवारों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या के हल के लिए भाजपा के पूर्व जालंधर देहाती प्रधान अमरजीत अमरी ने नौगजा के असंख्य परिवारों के साथ डीडीपीओ से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अमरी ने बताया कि यहां के दर्जनों परिवारों ने इस आर्थिक सहायता के लिए फार्म भरे थे लेकिन आज तक उन्हें राशि नहीं मिली। जब भी संंबंधित विभाग से संपर्क करें तो बताया जाता है कि वेबसाइट बंद है। अमरी ने कहा कि अगर गरीबों को आर्थिक मदद नहीं मिली तो सडक़ों पर उतरकर संघर्ष तेज किया जाएगा। इस अवसर पर जंडूसिंघा मंडल सर्कल प्रधान अरजन तिवाड़ी, सतीश चंद्र, गुरप्रीत सिंह, इंद्र शर्मा, संजीव कुमार शर्मा, मनजीत कौर आदि उपस्थित थे। अमरी ने बताया कि जब पैसा केंद्र सरकार भेज रही है तो पंजाब सरकार कम से कम वेबसाइट तो ठीक करवाए ताकि गरीबों को मदद मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *