हंस राज महिला महाविद्यालय की टीम ने प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दिशा-निर्देश में गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस पर अलग-अलग कालेजों की ओर से लगाई गई लोक कला प्रदर्शनी में भाग लिया। पंजाबी विभागाध्यक्षा श्रीमती नवरूप, श्रीमती कुलजीत कौर, श्रीमती वीना अरोड़ा, डा. संदीप कौर, सुश्री अमनदीप कौर के प्रयासों से इस लोक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में पुरातन विरसे से संबंधित वस्तुएं जैसे चूल्हा, दरियाँ, फुलकारियाँ, पंखे, पुराने बर्तन, ट्रंक, पुराने स्पीकर, रेडियो, सिक्के और कढ़ाई-बुनाई से संबंधित सामान रखा गया। 10 से ज्यादा कॉलेजों ने इस लोक कला प्रदर्शनी में हिस्सा लिया। आदरणीय वाईस चांसलर डा. जसपाल सिंघ संधू एवं अन्य उच्च अधिकारियों ने लोक कला प्रदर्शनी में हंस राज महिला महाविद्यालय के शामिल होने पर प्रशंसा व्यक्त की व कुछ पुराने सामान संबंधी अपनी विशेष टिप्पणियां दी। कॉलेज की गिद्दा टीम की छात्राओं ने पुराने लोक गीत व बोलियों से इस प्रदर्शनी को और अधिक यादगारी बना दिया। प्राचार्या डॉ. अजय सरीन ने इस प्रदर्शनी के प्रबंधकी स्टाफ को बधाई दी एवं कहा कि संस्था सदैव अपनी पंजाबी सभ्यता व संस्कृति को सहेजकर रखने हेतु प्रयत्नगत है। संस्था प्रत्येक वर्ष गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित इस लोक कला प्रदर्शनी में प्रतिभागिता कर अपनी पंजाबी सभ्यता व संस्कृति का परिचय देती है।