जालंधर, थाना 7 की पुलिस ने गाड़ी पर लाल और नीली रंग की बत्ती लगाकर घूम रहे युवक पर कार्रवाई करते हुए गाड़ी को इम्पाउंड किया है। मॉडल टाउन के एसीपी रणधीर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह गत रात्रि गश्त के दौरान PPR मार्केट के इलाके में मौजूद थे तभी गाड़ी के बंपर की ग्रील पर लाल और नीली रंग की बत्ती लगाकर युवक घूमता दिखाई दिया, जब पुलिस कर्मियों ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो युवक ने गाड़ी भगा ली।
जिसे एसीपी रंधीर कुमार के गनमैन और ड्राइवर ने गाड़ी का घेराव कर पकड़ लिया। युवक की पहचान अर्बन इस्टेट फेज 2 रहने वाले आशु के रूप में हुई है। आशु ने बताया कि वह रिमोट के जरिए गाड़ी में लगी लाल और नीली बत्ती का इस्तेमाल करता था। एसीपी रंधीर कुमार ने बताया कि उनके इलाके में गाड़ियों पर लाल और नीली बत्ती, तेज ध्वनि हॉर्न और उच्ची आवाज में स्पीकर लगाकर घूमने वालो पर सख्ती से करवाई की जाएगी।