जालंधर, (संजय शर्मा)- पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की और से एक शाम क्रन्तिकारी वीरों के नाम का कार्यक्रम बाबा बालकनाथ मंदिर मैं आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में जिला काँगड़ा हिमाचल प्रदेश से पंजाब में पधारे शहीदों क्रांतिकारियों की धरती जलियांवाला बाग़ दुर्गियाना मंदिर श्री हरमंदिर साहब से होते हुए जालंधर मैं पंडित दीनदयाल उपाध्या स्मृति मंच की और से आयोजित कार्यक्रम में पधारे कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचरक विद्या भारती के उत्तर क्षेत्र के संघठन मंत्री विजय नड्डा जी और जालंधर महानगर प्रचारक भानु गौतम जी ने किया माननीय संघचालक रवि बाली विकास शर्मा स्कूल के प्रिंसिपल श्याम मुरारी शर्मा आशु शर्मा अनु शर्मा अजय ठाकुर ने ज्योति प्रज्वलित कर के किया कार्यक्रम में स्कूली बच्चो द्वारा भारत माता की जय वंदे मातरम के जयकारे गूंजे इस अवसर पर विजय नड्डा ने बच्चो का मार्गदर्शन करते हुए कहा की तन से करेँगे, मन से करेँगे, धन से करेँगे.. जन जन की भागीदारी से भारत को आत्मनिर्भर बनाना है। देश को अपने श्रेष्ठ बनायेंगे और उन्होंने कहा की जैसे हमारे क्रन्तिकारी स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करते थे ऐसे हम सब को स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना चाहिए जिस भारत विश्वगुरु बन सके और कहा की पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच समय समय देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित करता है जिस से समाज मैं देशभक्ति की भावना उत्पन्न होती है जोकि एक सराहनीय कदम है इस अवसर पर महानगर प्रचारक भानु जी ने कहा युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की क्रांतिकारियों के चित्र के साथ उनके चरित्र का भी अध्ययन करना चाहिए और उनके बताये हुए मार्ग पर चलना चाहिए युवा होने के नाते हमारे जीवन का कोई ना कोई उदेश्य होना चाहिए और स्कूली बच्चो का एक प्रदेश से दूसरे प्रदेश के भ्रमण से देश की संस्कृति भाषा और विवधताओं का पता चलता है इस अवसर पर मंच के पंजाब प्रधान किशन लाल शर्मा ने हिमाचल से पधारे विद्यालय के प्रधानचार्य अध्यापक अध्यपिकाओं का धन्यवाद करते हुए कहा की बच्चो को जो आपने शहीदों क्रांतिकारियों की धरती पंजाब का भ्रमण करवाने लाये वो सरहानीय कार्य है इस से बच्चो को भारत की धर्म संस्कृति और सभ्यता का ज्ञान प्राप्त होता है और बच्चों मैं राष्भक्ति की भावना उत्त्पन होती है और कहा की पंडित दिनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच पिछले 30 सालों देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है इस अवसर पर मंच की और से स्कूली बच्चों को क्रन्तिकारी वीरों की जीवनी भेंट की गयी और विकास शर्मा के परिवार की और से बच्चों को गरम स्वेटर और स्कूल को एक ड्रम सेट भी भेंट किया गया और स्कूल स्टाफ और बच्चों शहीदे आज़म भगत सिंह चित्र भी भेंट किये गएइस अवसर पर डॉ विनीत शर्मा परमजीत सिंह संदीप तोमर विष्णुदत्त जोशी अर्जुन कुमार जीवन ठाकुर विकास शर्मा राजकुमार जोगिन्दर कुमार गीतका मोनिका आरती शर्मा राजिंदर कौर बादल अजय भनोट किरण भनोट सरवन कुमार शर्मा आदि भारी संख्या मैं युवा उपस्तिथ थे