जालंधर,(संजय शर्मा)-डीएवी कॉलजिएट स्कूल ने कन्या महाविद्यालय द्वारा आयोजित करिज़मा-2022 में सेकंड रनर अप का स्थान हासिल किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं रंगोली, ग्रुप डांस, सोलो डांस, संस्कृत श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता, संस्कृत सुलेख प्रतियोगिता, संस्कृत पंजाबी हिंदी अंग्रेजी कविताए, शॉर्ट टर्म मेमोरी क्विज, फोटोग्राफी, क्लासिकल तथा वेस्टर्न गीत, न्यूज रीडिंग, कॉस्टयूम परेड, नॉन फायर कुकिंग आदि आयोजित की गई। डीएवी कॉलजिएट स्कूल के छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया। रंगोली में श्वेता तथा स्मृति (+2 कॉमर्स) ने प्रथम स्थान, फोटोग्राफी में रवि (+2 आर्ट्स) ने प्रथम स्थान तथा शॉर्ट टर्म मेमरी क्विज लव बाली (+2 आर्ट्स) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। पंजाबी कविता में रजत (+2 कॉमर्स) तथा संस्कृत कविता में दीपक (+1 आर्ट्स) द्वितीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी कविता तथा संस्कृत सुलेख प्रतियोगिता में क्रमशः राधिका (+2 मेडिकल) तथा पंकज (+1 आर्ट्स) तृतीय स्थान पर रहे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ राजेश कुमार ने कॉलेजिएट स्कूल के इंचार्ज प्रो. निधि अग्रवाल, प्रो. ऋतु तलवाड, प्रो. अरुणा चोपड़ा को बधाई दी तथा समस्त प्रतिभागियों को शुभाशीष प्रेषित करते हुए उत्साहवर्धन किया।