निस्वार्थ भाव से किया कर्म ही सर्वोत्तम है : नवजीत भारद्वाज

जालंधर, (संजय शर्मा/रोहित)- लम्मां पिंड चौक में श्री शनिदेव महाराज के निमित्त श्रृंखलाबद्ध हवन यज्ञ का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया। मां बगलामुखी धाम के संचालक एवं संस्थापक नवजीत भारद्वाज ने बताया कि पिछले 11 वर्षों से श्री शनिदेव महाराज के निमित्त हवन यज्ञ जो कि नाथां बगीची जेल रोड़ में हो रहा था इस महामारी के कारण वश अल्पविराम आ गया था अब यह हवन पिछले लगभग 11 महीने से मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में आयोजित किया जा रहा है। सर्व प्रथम मुख्य यजमानो से वैदिक रीति अनुसार गौरी गणेश, नवग्रह, पंचोपचार, षोडशोपचार, कलश, पूजन उपरांत आए हुए सभी भक्तों से हवन-यज्ञ में आहुतियां डलवाई । इस सप्ताह श्री शनिदेव महाराज के जाप उपरांत श्री हनुमान जन्मोत्सव पर विशेष रूप से हवन यज्ञ में आहुतियां दी गई इसके उपरांत मां बगलामुखी जी के निमित्त भी माला मंत्र जाप एवं हवन यज्ञ में विशेष रूप आहुतियां डाली गई। हवन-यज्ञ की पूर्णाहुति के उपरांत नवजीत भारद्वाज ने आए हुए भक्तों से अपनी बात कहते हुए कहा कि शनिदेव महाराज सत्य गूढ़ ज्ञान, प्रेम और वास्तविक आनंद के अथाह सागर है। मानवता के प्रति निस्वार्थ भाव से किया गया कोई भी कर्म या दान ही सर्वोत्तम है। फिर चाहे वह किसी भी वस्तु या किसी जरूरतमंद के लिए किए गए धन का दान हो। प्रत्येक इंसान को गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद व्यक्ति की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए और जीवन में सत्कर्म करते हुए मन में कभी भी अहंकार नहीं आना चाहिए। अगर आप सुखी और शांत जीवन जीना चाहते हो तो जीवन में समता होनी चाहिए। समता का मतलब है सपाट ।ऊबड़-खाबड़ जमीन रूपी जीवन को सपाट करना अगर जमीन में गड्ढे होंगे और ऊबड़-खाबड़ होगी तो मकान या दुकान बनाने में दिक्कत होगी। हम अगर अपने जीवन में समता चाहते हैं तो हमें सामायिक करनी चाहिए। मतलब दिन में 60 घड़ी होती है। हमें दो घड़ी निकाल कर भगवान को भी देनी चाहिए *58 घड़ी घर की 2 घड़ी हर की*। इसी दो घड़ी का नाम सामायिक है। हम भगवान से बहुत कुछ चाहते हैं। हम सोचते हैं कि भगवान हमारी सब इच्छा पूरी करे लेकिन हमने भगवान को क्या दिया।

आज श्री हनुमान जन्मोत्सव पर हवन यज्ञ में विशेष रूप से विभिन्न प्रकार की जडी बुटीयों एवं अनेक प्रकार की मिठाईयों से आहुतियां दी गई।
हवन यज्ञ उपरांत शनि देव महाराज जी एवं श्री हनुमान चालीसा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्री कंठ जज, गुलशन शर्मा, राकेश प्रभाकर,अश्विनी शर्मा धूप वाले,कमल, मुकेश चौधरी, डा.जसबीर अरोड़ा, दीपक अग्रवाल, मुनीश शर्मा, मोहित बहल, यज्ञदत्त, अमरेन्द्र कुमार शर्मा,, पंकज, राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना,सौरभ, रोहित,विकास अग्रवाल, प्रदीप, विक्रांत शर्मा, राकेश प्रभाकर,गोपाल मालपानी, समीर चोपड़ा,अश्विनी शर्मा,संजीव शर्मा, रोहित बहल, पंकज, मंजीत सैनी, राजेश महाजन, मानव शर्मा, बावा खन्ना, मोहित बहल, राजीव, दिशांत शर्मा,अशोक शर्मा, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, बावा जोशी, राजेंद्र कत्याल, गौरव कोहली, गितेश, गुलशन शर्मा, पूनम प्रभाकर, एडवोकेट राज कुमार, बलजिंदर सिंह, अमरेंद्र शर्मा, चंद्र शेखर, अमित कुमार, सुदेश शर्मा, पंकज उपाध्याय, राहुल शर्मा, रमन शर्मा, प्रशांत, सुमित, राकेश शर्मा, रोहित मल्होत्रा, राजन पाटनी, नीरज, प्रशांत, अजय, मनी,बावा खन्ना, रवि कुमार,सौरभ, रोहित बहल, शाम लाल, जोगिंदर सिंह, ठाकुर बलदेव सिंह, मुकेश चौधरी, अभिलक्षय चुघ, साहिब, मंजीत कौर, राजीव, मोहित बहल, दीशांत शर्मा, राजन शर्मा, प्रिंस, पं. रमाकांत शर्मा, सौरभ मल्होत्रा, राकेश, रोहित बहल, प्रवीण, दीपक, अनीश शर्मा, अशोक शर्मा, सुनील जग्गी , दीपक ,पंकज,प्रवीण शर्मा, राजीव, राजन शर्मा, दिशांत शर्मा, अशोक शर्मा, प्रिंस, यज्ञदत्त, प्रवीण, दीपक , पुनीत शर्मा,अनीश शर्मा, संजीव राणा, सुनील जग्गी सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।
आरती एवं श्री हनुमान चालीसा के उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *