JALANDHAR : पंजाब के प्राइवेट स्कूल और कॉलेज सोमवार को बंद रखकर और स्टाफ मेंबर्स बाजुओं पर ब्लैक रिबन लगाकर ब्लैक डे मनाएंगे। CBSE Affiliated Schools Association (कासा) और Confederation of Unaided Schools और College of Punjab ने इसकी घोषणा की है। प्रतिनिधियों के अनुसार गुरदासपुर में 4 वर्षीय मासूम के साथ हुए रेप के मामले में पुलिस ने स्कूल चेयरमैन और प्रबंधन पर एफआईआर दर्ज की थी, जबिक असली अपराधियों को अभी तक पकड़ा ही नहीं गया। इसलिए अब पंजाब भर में स्कूल और कालेज को बंद रखकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। प्रतिनिधियों ने कहा कि इस केस में इंसाफ बहुत जरूरी है, तभी इस प्रकार के हो रहे अपराधों को रोका जा सकता है। गुरदासपुर में एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ती करीब 4 वर्षीय बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस को गंभीरता से जांच कर आरोपियों का पता लगाना चाहिए। साथ ही पुलिस द्वारा पर्चा दर्ज कर गिरफ्तार किये गए स्कूल के चेयरमैन और एक प्रबंधक को भी इंसाफ मिलना चाहिए जोकि निर्दोष हैं।
कासा और कॉन्फेडरेशन के अध्यक्ष अनिल चोपड़ा, उपाध्यक्ष जोधराज गुप्ता, पॉलिटेक्निक कॉलेजों के अध्यक्ष विपिन शर्मा, नर्सिंग कॉलेजों के अध्यक्ष संजीव चोपड़ा, कासा मेंबर्स नरोत्तम सिंह, डॉ. अनूप बोरी, तलविंदर सिंह राजू, संजीव मड़िया, मनिंदरजीत सिंह, गुरदीप, परवीन बेरी, विजय मैनी, राजेश मेयर आदि ने कहा कि बच्चों और उनके अभिभावकों का स्कूल के साथ परिवार का रिश्ता होता है और हम सब उसे बनाये रखने के लिए हर संभव प्रयास करेगें।