ISLAMABAD : पाकिस्तान में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनके कुछ कैबिनेट मंत्रियों को देश से बाहर जाने से रोकने से लिए एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में रखने की मांग की गई है।
स्थानीय अखबार ‘द न्यूज’ ने रविवार को यह जानकारी दी। न्यायालय सोमवार को याचिका पर सुनवाई करेगा। खान के खिलाफ शनिवार रात नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के परिणामस्वरूप उनके प्रधानमंत्री कार्यालय से बाहर होने और प्रधानमंत्री निवास से निकलने के बाद मौलवी इकबाल हैदर ने यह याचिका दायर की। हैदर ने आईएचसी से पूर्व डिप्टी स्पीकर कासिम सूरी और असद मजीद को पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी और फवाद चौधरी के साथ ईसीएल सूची में डालने का भी अनुरोध किया है। याचिका में कथित धमकी पत्र की जांच और इस मामले में पूर्व प्रधानमंत्री और अन्य मंत्रियों के खिलाफ जांच की भी मांग की गई है।