ISLAMABAD : पाकिस्तान नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर शनिवार को मतदान में इमरान खान के प्रधानमंत्री पद से हाथ धोने के बाद खालिद जावेद ने भी अटॉर्नी जनरल के पद से ने इस्तीफा दे दिया है। उधर, प्रधानमंत्री पद के लिए विपक्ष ने शाहबाज शरीफ को संयुक्त उम्मीदवार बनाया है। पाकिस्तान में इमरान सरकार के गिरने के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए पीएमएलएन के नेता शहबाज शरीफ ने पूरे घटनाक्रम के लिए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ अली जरदारी, बिलावल भुट्टो और विपक्षी नेता फजलुर्रहान के प्रति आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि वह अपने बड़े भाई पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को याद करते हैं। उन्होंने कहा कि उनके घर के लोगों, यहां तक की महिलाओं ने भी जेले काटी हैं। लेकिन वे किसी के खिलाफ बदले की भावना से काम नहीं करेंगे। समाचार पत्र ‘द न्यूज’ ने रविवार को यह खबर दी। जावेद ने इस्तीफा सौंपते हुए कहा, मैं फरवरी, 2020 से पाकिस्तान के अटॉर्नी जनरल के पद पर सेवारत हूं। इस सम्मान और विशेषाधिकार के लिए मैं प्रधानमंत्री इमरान खान का तहे दिल से आभारी रहूंगा। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के इतिहास में श्री खान पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पद से हटाया गया है।