डी. ए. वी. कालेज जालन्धर के अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने किया जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू का शैक्षणिक दौरा।

डी. ए. वी. कालेज, जालन्धर के अर्थशास्त्र विभाग की ओर से जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू की शैक्षणिक यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें विभागाध्यक्ष डा. एस. के खुराना और प्रो. सुधा अरोड़ा के साथ 55 विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय का दौरा किया। यहां पहुंचने पर अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा. अरूण शर्मा ने तहेदिल से डी. ए. वी. कालेज के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया और विभाग की गतिविधियों से सबको परिचित करवाया।डा. जसवीर सिंह ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक दौरे से विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। डा. फलेंद्र कुमार सूदन जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू ने कहा कि आप विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी में रिसर्च के लिये भेज सकते हैं। डा. खुराना ने भी अपने अर्थशास्त्र विभाग के बारे में जानकारी दी एवं विभाग में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया। फिर विद्यार्थियों को पूरी विश्वविद्यालय का दौरा करवाया गया। इस तरह एक संस्था जब दूसरी संस्था का दौरा करती हैं, तो वहां के कोर्स, सिलेबस, क्लासिस, रिसर्च जनरल आदि अनेक गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। सलोनी कम्बोज ने जम्मू विश्वविद्यालय, जम्मू के टीचर्स तथा स्टूडेंट्स का धन्यवाद किया। अन्त में डा. खुराना ने जम्मू विश्वविद्यालय विभागाध्यक्ष डॉ शर्मा तथा अन्य प्राध्यापकों डा. प्रकाश, डा. अरूपा, डा. सुनीता, डा. वीरेन्द्र, डा. शालू सहगल, डा. प्रकाश, जसबीर सिंह, दीपाकंर सेन गुप्ता आदि का धन्यवाद किया।तत्पश्चात विद्यार्थियों ने श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा के लिए प्रस्थान किया। सबसे पहले विद्यार्थियों ने कोल कण्डोली (नगरोटा) पर माथा टेका | इस के बाद माता वैष्णो देवी मंदिर के भवन में माथा टेका और महामाई का आशीर्वाद प्राप्त किया और भैरों घाटी होते हुए यात्रा पूरी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *