अगर आप सोना या फिर सोने के आभूषण खरीदने का मन बना रहे है तो आपके लिए जरूरी खबर है। पिछले दो दिनों से जारी गिरावट के बीच इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी महंगी हुई। पिछले कारोबारी दिन मंगलवार के मुकाबले बुधवार को सोना 102 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा हुआ है जबकि चांदी की कीमत में 108 रुपये प्रति किलो की महंगी हुई। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 36 दिनों से जारी युद्ध और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में जारी उतार-चढ़ाव के बीच भारत समेत दुनियाभर के सर्राफा बाजार में अस्थिरता की स्थिति बनी हुई है और सोने-चांदी की कीमत में भी हलचल देखी जा रही है। बुधवार को सोना (Gold Price) 108 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51449 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को सोना 51347 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी (Silver Price) 108 रुपये महंगा होकर 67041 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई। इससे पहले मंगलवार को चांदी 66933 प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।