इस्लामाबाद
पाकिस्तान में अब राजनीतिक संकट अपने चरम पर पहुंचता दिख रहा है। पाकिस्तान में एकजुट विपक्ष अब इमरान खान सरकार के खिलाफ अपने अविश्वास प्रस्ताव को सोमवार को नैशनल असेंबली के अध्यक्ष के पास ले जाएगा। नैशनल असेंबली के अध्यक्ष अगर इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लेते हैं तो पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान 28 मार्च होगा। इस बीच खुफिया सूत्रों से जानकारी मिली है कि इमरान खान पर इस्तीफे के लिए दबाव बन रहा है और आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा और आईएसआई चीफ नदीम अंजुम ने उन्हें इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) की बैठक के बाद पद छोड़ने के लिए कह दिया है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इससे पहले इमरान खान की पार्टी ने सरकार बचाने के लिए पूर्व सेना प्रमुख जनरल राहिल शरीफ को मध्यस्थता के लिए सऊदी अरब से बुलाया था जो संभवत: फेल हो गया है। जनरल राहिल शरीफ ने इमरान खान की ओर से जनरल बाजवा से मुलाकात की लेकिन वह उन्हें मना नहीं पाए। जनरल बाजवा और अन्य वरिष्ठ जनरलों ने कहा कि सेना के लाडले रह चुके इमरान खान को दोबारा मौका नहीं दिया जाए। नई दिल्ली के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना का आकलन है कि इमरान खान का इस्तीफा दे देना ही ठीक रहेगा क्योंकि आर्थिक संकट के बीच वर्तमान राजनीतिक संकट देश के हित में नहीं है।