कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की दो डोजों के बीच टीकाकरण पर बनाई गई राष्ट्रीय तकनीकी सलाहाकर समूह (एनटीएजीआई) ने नई सिफारिशें की हैं. एनटीएजीआई का कहना है कि कोविशील्ड (COVISHIELD) की दो खुराक के बीच के अंतर को घटाकर 8 से 16 सप्ताह की जाए.
इससे पहले कोविशील्ड वैक्सीन की दो खुराक के बीच समय सीमा 12 से 16 सप्ताह की गई थी. हालांकि इसे कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में कब से लागू किया जाएगा इस पर कुछ नहीं कहा गया है.हालांकि एनटीएजीआई ने भारत बायोटेक की कोवैक्सिन (Covaxin) की खुराकों के बीच अंतर पर कोई सुझाव नहीं दिया है. बता दें कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन Covaxin की पहली और दूसरी खुराक के बीच 28 दिनों का अंतर होता है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन पर एनटीएजीआई की नई सिफारिशें प्रोग्रामेटिक डेटा से प्राप्त वैज्ञानिक साक्ष्यों पर आधारित है.