जालंधर,(संजय शर्मा )-श्री सनातन धर्म समिति पंजाब की ओर से भारतीय नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 2 अप्रैल के शुभ अवसर पर सभी मन्दिरों में भारतीय संस्कृति में, सुख -समृद्धि, मंगल एवं विश्व कल्याण के प्रतीक स्वास्तिक चिन्ह तथा परम पिता परमेश्वर के परम पवित्र नाम ओम से युक्त सनातन धर्म ध्वज प्रतिष्ठित करने को लेकर नगर के मन्दिरों तथा धार्मिक तथा सामाजिक संस्थाओं की एक बैठक आज नाथां बगीची मन्दिर ,जेल रोड़ में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के संस्थापक अध्यक्ष रविशंकर शर्मा ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म ध्वज वैदिक सनातन संस्कृति की प्रतिष्ठा का प्रतीक है। श्री शर्मा ने कहा कि समिति की ओर से कुछ ध्वज तैयार करवाये जा रहे हैं जो नव वर्ष से पूर्व मन्दिरों को वितरित किए जाएंगे। इस पुनीत कार्यक्रम के क्रियान्वयन में विशेष भूमिका निभा रहे समिति के जिला पदाधिकारी पं अशोक शर्मा के अनुसार समिति के सदस्यों पं मोहनलाल शर्मा जालन्धर केन्द्रीय संयोजक राहुल बाहरी, प्रमोद मलहोत्रा ,श्याम सुन्दर शर्मा ,विनोद शर्मा, कमलजीत मलहोत्रा ,रामकृष्ण सैनी द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मन्दिरों से संपर्क किया जा रहा है। इस अवसर पर पं दीन दयाल शास्त्री पं सुरेश मिश्रा, विजय सेठी ,सतीश जोशी ,हरीश शर्मा, जुगलबन्दी जोशी , नरेन्द्र शर्मा ,दविन्दर चोपड़ा ,सुरेश अरोड़ा व अन्य शामिल हुए।