के.एम.वी. की छात्राओं ने जाना समाचार पत्र की छपाई के बारे में

जालंधर, पोस्टग्रेजुएट डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के द्वारा छात्राओं के लिए एक एजुकेशनल ट्रिप का आयोजन करवाया गया. इस दौरान छात्राओं ने पंजाब केसरी प्रिंटिंग प्रेस, जालंधर में समाचार पत्रों की छपाई के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की. छात्राएँ जहां प्रिंटिंग की विभिन्न किस्मों के बारे में विस्तृत रूप से वाकिफ हुई वहीं साथ ही छपाई के दौरान रंगों के उपयोग एवं किस्मों के बारे में जानने के अलावा इस प्रक्रिया के दौरान जरूरी कागज़ की किस्मों एवं गुणवत्ता के बारे में भी समझा. छपाई के परंपरागत ढंग से लेकर आधुनिक डिजिटल समय में प्रिंटिंग की विभिन्न तकनीकों में हुए बदलाव के गुण एवं अवगुणों के संबंध में भी चर्चा की गई. विद्यालय प्रिंसिपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने इस अवसर पर बात करते हुए कहा कि पुस्तकीय ज्ञान की के साथ छात्राओं के व्यवहारिक ज्ञान में बढ़ोतरी के लिए ऐसे आयोजन लाज़मी है ताकि वह अपने संबंधित विषय की व्यापकता के बारे में जानकारी हासिल कर सकें. इसके साथ ही उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वारा किए गए प्रयासों की प्रशंसा की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *