जालंधर, फगवाड़ा रोड स्थित खजुर्ला गांव की खबर है जहां पर गांव में लगा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम गैस कटर के माध्यम से काटकर 23लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गया। वही लूट की सूचना मिलते ही फगवाड़ा पुलिस और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव खजुर्ला में लगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम गैस कटर से काटकर 23 लाख रुपए लूट कर फरार होने की खबर से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। बताया जा रहा है कि गांव के सरपंच ने पुलिस को सूचना दी थी उनके गांव में लगे एटीएम मशीन टूटा पड़ा है जब पुलिस और बैंक के कर्मचारी मौके पर जाकर देखा तो एटीएम मशीन को गैस कटर से काटा गया था और वहां पर 23 लाख रुपए गायब थे। बताया जा रहा है कि देर रात 3:00 बजे के करीब दो लुटेरे ब्रिजा गाड़ी में आए और गैस कटर से एटीएम मशीन को काटकर वहां से करीब 23 लाख रुपए के नगदी लेकर फरार हो गए पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है ताकि लुटेरों का पता लग सके।