एचएमवी में साइंस मेले का छठा दिन कम्यूनिटी को रहा समर्पित

जालंधर, (संजय शर्मा)-हंस राज महिला महाविद्यालय नोडल एजेंसी पंजाब स्टेट कौंसिल साइंस एवं टेक्नालोजी के अधीन विज्ञान सर्वत्र पूज्यते शीर्षक अधीन छठे दिवस का आयोजन किया गया। छठे दिन का मुख्य विषय – ‘भारतीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अगले 25 वर्षों के लिए आगे की राह रहा। समारोह का शुभारंभ ज्ञान की ज्योति प्रज्ज्वलित कर एवं डी.ए.वी. गायन में प्रतिभागिता कर किया गया। तत्पश्चात् मुख्यातिथि स्वरूप उपस्थित श्री अरविंद घई, सेक्रेटरी, डी.ए.वी. कॉलेज मैनेजिंग कमेटी, श्रीमती मंजू, प्रिंसिपल शिव देवी स्कूल, जालंधर एवं मुख्य विशेषज्ञ वक्ता श्री आर.के. अग्रवाल, साइंटिस्ट एफ, डिफैंस जियो इनफारमैटिक्स रिसर्च इस्टेबलिशमेंट (डीआरजीई) डीआरडीओ का स्वागत प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन, श्रीमती मीनाक्षी स्याल, कनवीनर, कोआडिनेर्टस ऑफ इवेंट, डॉ. नीलम शर्मा, डॉ. सीमा मरवाहा, डॉ. अंजना भाटिया द्वारा प्लांटर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस दिवस के मुख्य आकर्षण पुस्तक मेला, पोस्टर प्रदर्शनी, नवाचार गैलरी का प्रदर्शन एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण के लिए छात्रों का इनोवेशन हब का दौरा रहा। छठे दिन विज्ञान दृष्टि एवं पावर प्वाइंट प्रेजेनटेशन प्रतियोगिताएं भारत विजन 2050 – विज्ञान और प्रौद्योगिकी की भूमिका रहा जिमसें विभिन्न स्कूलों, कॉलेजों एवं यूनिवर्सिटी के कुल विद्यार्थियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गई। जिसमे निर्णायक मंडल ने निर्णायक की भूमिका सफलतापूर्वक निभाते हुए पीपीटी प्रतियोगिता में मनरोज ने पहला, अंशिता ने दूसरा एवं जैसमीन कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विज्ञान दृष्टि प्रतियोगिता के अन्तर्गत गौरी जिंदल ने पहला, मनु भारद्वाज ने दूसरा एवं मनहिल ने तीसरा स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आज के दिवस को कम्यूनिटी दिवस के रूप में मनाया गया। रविवार होने के बावजूद भी अभिभावकों ने, शिक्षाविदों ने एवं विभिन्न स्कूलों की पहली से पांचवी कक्षा के बच्चों ने साइंस मेले की लोकप्रियता को देखते हुए इस मेले का दौरा किया एवं अपने ज्ञान में बढ़ौतरी की। इसके साथ-साथ आज के दिन 80 विद्यार्थियों ने कविता उच्चारण, पोस्टर, रंगोली, कोरियोग्राफी एवं फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता में प्रतिभागिता की। मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *