कर्म करो लेकिन सोच के साथ करो : नवजीत भारद्वाज

जालंधर, मां बगलामुखी धाम नजदीक लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणेश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी जी के निमति माला जाप कर मुख्य यजमान मुकेश शर्मा, अंकुश शर्मा से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं । इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि दु:ख केवल नासमझों के लिए है। समझदार इंसान तो सुख और दु:ख दोनों को समभाव से लेता है। जन्म मरण का रोग भी जगत के लिए है। देह धरने का अर्थ है कि जो हमारे निमति कर्म हैं वो हमें काटने ही पड़ेंगे। कर्म काटने में भी फर्क है। जहां मूर्ख कर्मो को रो-रोकर काटते हैं, जबकि समझदार इन कर्मो को हंसकर काटते हैं। दु:ख बांटने से हल्का होता है और खुशी बांटने से बढ़ती जाती है। नवजीत भारद्वाज ने फरमाया कि दुनियां में अनेकों मत मतांतर हैं, लेकिन मां बगलामुखी की भक्ति का सीधा और सरल रास्ता बताता है। इसका स्पष्ट ध्येय है कि परमात्मा के नाम की कमाई करके अपने दिल में प्रेम प्रीत और प्रतीत को पैदा करो। उन्होने कहा कि जिंदगी में अपने निजी हित के लिए किसी से धोखा न करो। भक्ति निष्काम होनी चाहिए। कर्म करो लेकिन सोच के साथ करो। जगत में आने वाले सब किसी न किसी के कर्जदार हैं। कलयुग में अच्छे कार्य करने में इंसान शर्म महसूस करता है जबकि बुरे कार्यों को छाती चौड़ी करके करता है। अपना व्यक्तिगत जीवन सुखी बनाओ, फिर घर में प्यार प्रेम सुख उत्पन्न करो और फिर औरों के काम आओ। हवन यज्ञ के दौरान सोशल डिस्टेंस एवं सैनेटाइज़ेशन का खा़स ध्यान रखा गया। इस अवसर पर विक्रम भसीन, राकेश प्रभाकर, राजेंद्र कत्याल,एडवोकेट राज कुमार,मुकेश चौधरी,दिशांत, राकेश महाजन,जसविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह,संजीव शर्मा, शेखर सेठ, मधुकर कत्याल,मानव शर्मा, अभिलक्षय चुघ, अशोक शर्मा, सुरेंद्र, सौरभ मल्होत्रा, राजेश मैहता, दीलीप कुमार, नीटू,साहिल, मनोज चढ्ढा, दिशांत, संजीव, गितेश, यज्ञदत्त, अश्वनी शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, विनोद खन्ना, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, दिनेश चौधरी, रवि कुमार,पंकज, मानव शर्मा, दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *