जालंधर, (संजय शर्मा)-श्री गुरु रविदास महाराज जी के 645 वें प्रकाश उत्सव पर शहर से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । वेस्ट के विभिन्न सतगुरु रविदास मंदिर श्री गुरु रविदास मंदिर कटड़ा मोहल्ला,श्री गुरु रविदास मंदिर बस्ती गुजां बस्ती नौं,श्री गुरु रविदास मंदिर चुंगी नंबर 9,श्री गुरु रविदास मंदिर शास्त्री नगर और श्री गुरु रविदास मंदिर न्यू शास्त्री नगर,सतगुरु रविदास धाम बूटा मंडी से निकाली गई। जिसमें भारी संख्या में संगत शामिल हुई और शोभा यात्रा का फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। संगत ने गुरु रविदास जी की महिमा का शोभायात्रा यात्रा में गुणगान किया। इससे शहर का माहौल पूरी तरह से भक्तिभाव में बदल गया । शोभा यात्रा में शामिल होकर सतगुरु रविदास महाराज के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद प्राप्त किया। मोहिंदर भगत ने सभी संगत को सतगुरु रविदास महाराज जी के प्रकाश उत्सव की बधाई दी और कहा कि गुरु रविदास महाराज ने समाज के उत्थान के लिए भरसक प्रयत्न किए थे। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर कर समाज में एकता व अखंडता के लिए प्रयास किए।
उन्होंने अपने जीवन काल में जात-पात जैसी कुरीतियों को दूर करने के लिए हमेशा सभी को प्रेरित किया। मोहिंदर भगत ने कहा कि हम सभी को श्री गुरु रविदास महाराज जी के बताए रास्ते पर चलकर आपसी भाइचारक सांझ को बनाए रखना चाहिए और समाज व लोक भलाई के कार्यो में बढ़-चढ़कर योगदान देना चाहिये । इस अवसर पर कमल लोच,राज कुमार थापा,विनीत धीर,अमित संधा, राजीव ढींगरा,अमित लुधरा,सौरभ सेठ,विनोद भगत, सुखदेव सिंह,सतपाल पप्पू,राज कुमार भगत,नीटा बहल,ओम प्रकाश भगत उपस्थित थे ।