श्री गुरु रविदास एजुकेशनल व कल्चरल कमेटी के पदाधिकारियों को किया विधायक रिंकू ने सम्मानित

जालंधर, (संजय शर्मा)-श्री गुरु रविदास जी महाराज की जंयती के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली शोभायात्र से पहले विधायक सुशील कुमार रिंकू ने सोमवार को चुंगी नंबर-9 मंदिर में पहुंचे विभिन्न प्रभातफेरियों का स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने बतौर प्रधान श्री गुरु रविदास एजुकेशनल एंड कल्चरल कमेटी के सभी पदाधिकारियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संगतों के हर सुख दुख में श्री गुरु रविदास एजुकेशनल व कल्चरल कमेटी चुंगी नंबर-9 हमेशा ही साथ खड़ी है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को सिरोपे पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही सभा के सभी पदाधिकारियों और संगतों को श्री गुरु रविदास जी के आगमन दिवस पर बधाई दी। विधायक सुशील रिंकू ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज के आगमन बहुत सारी संगत बनारस के लिए रवाना हुई है। इन सभी संगतों का लौटाने पर भी स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी संगत श्री गुरु रविदास जी के आगमन दिवस पर निकाली जाने वाली शोभायात्र में भी बढ़चढ़ कर भाग लें। मंदिरों में कीर्तन किए जाएं। इस दिन को बड़ी धूम धाम और श्रद्धा के साथ मनाने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज के सदका ही आज समाज के लोग इस मुकाम तक पहुंच पाए हैं। उनकी कृपा और संगतों के आशीर्वाद से वह आगे भी विधायक बनेंगे। इस मौके पर संगतों के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर विधायक सुशील रिंकू की तरफ से किए गए विकास कामों को लेकर बनाई गई डाक्यूमैंटरी भी दिखाई गई। ताकि हलके के लोगों को पता चल सके कि कालेज और स्कूल को लेकर जो वह लोग मेहनत कर रहे थे, वह मेहनत सफल हो चुकी है। वेस्ट के बच्चे अब अच्छे कालेज व स्कूलों में अच्छी एजुकेशन ले सकेंगे। उनको बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर भी मिलेगा। वह लोग अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे। रिंकू ने कहा कि यह अभी शुरूआत है। आगे वेस्ट हलके की बेहतरी के लिए वह बहुत कुछ करने जा रहे हैं। जिसकी योजना उन्होंने बना ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *