जालन्धर, नार्थ हल्के में भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल को उस समय बड़ा झटका लगा जब भाजपा मंडल प्रधान मंजीत कोर और अकाली दल के सीनियर नेता सरदार पूर्ण सिंह ने अपने सैंकड़ो साथियों सहित पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री व् प्रदेश कांग्रेस के सीनियर उप प्रधान अवतार हैनरी की अगुवाई में कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस में शामिल हुए मंजीत कोर का कहना है की भाजपा किसान विरोधी पार्टी है उन्होंने कहा जो अपने अन्नदाता का नहीं हो सका वो किसी का नहीं हो सकता। मंजीत कोर ने किसान आंदोलन में शहीद हुए 700 किसानो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा की अगर देश के प्रधानमंत्री यह किसान विरोधी काले कानून न बनाते तो यह शहीद हुए किसान भाई आज जिन्दा होते। अकाली दल से कांग्रेस में शामिल हुए सीनियर नेता सरदार पूर्ण सिंह ने कहा की वह विधायक हैनरी के कार्यो से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे है। इस दौरान कांग्रेस में शामिल हुए निर्मल कोर,बलवीर कोर,मंजीत कोर,परवीन कोर,प्रीति वर्मा,जसबीर कोर, दलवीर सिंह, काबल सिंह,जनरैल सिंह, गुरप्रीत सिंह ,कमलजीत कोर,सुरजीत कोर,राज रानी,रंजीत कोर,सुनीता,मंजू,लीलावती,संतोष कुमारी,राजविंदर कोर,सोनू,इंद्रपाल सिंह,अमरीक सिंह,शाम लाल इनके इलावा पार्षद दीपक शारदा,कांग्रेसी नेता सुखदेव बाठ,पार्षद कुलदीप भुललर,अश्वनी गुप्ता,पवन कपूर गोरा,नरेश सेठी टोनी,हैप्पी सागर,प्रवीण राजा,प्रदीप शर्मा,संजू नारंग,करण कपूर,बलजिंदर कुमार आदि मौजूद थे।