NEW DELHI : देश की पहली महिला राफेल जेट पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना की झांकी में हिस्सा लिया. वह भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला फाइटर जेट पायलट हैं. पिछले साल, फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ IAF की झांकी का हिस्सा बनने वाली पहली महिला फाइटर जेट पायलट बनी थीं. शिवांगी सिंह बनारस से हैं. वह आईएएफ में 2017 में शामिल हुईं. वह राफेल उड़ाने से पहले मिग-21 बाइसन विमान उड़ा चुकी हैं.
शिवांगी सिंह पंजाब के अंबाला में स्थित IAF के गोल्डन एरो स्क्वाड्रन का हिस्सा हैं. वह फुलवरिया इलाके में रहने वाले कारोबारी कुमारेश्वर सिंह की बेटी हैं. उन्होंने विज्ञान में स्नातक करने के दौरान ही एयर एनसीसी जॉइन किया था. सिंह ने सबसे पहले बीएचयू में विमान उड़ाने की ट्रेनिंग ली. उनके नाना भी भारतीय सेना से थे. उन्हीं से शिवांगी सिंह को प्रेरणा मिली और वह भी देश की सेवा करने के लिए वायुसेना मे भर्ती हो गईं.