चीन ने बनाया 6 टांगों वाला ROBOT, सीमा पर करेगा पेट्रोलिंग

चीन ने एक अजीबो-गरीब रोबोट बनाकर पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. बाकी रोबोट से अलग ये बर्फ पर चलता है. चीन के शेनयांग से इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें रोबोट को तेजी से चलते हुए दिखाया गया है. चीन का ऐसा दावा है कि रोबोट भविष्य में 5जी तकनीक से लैस कर दिया जाएगा. और फिर यह सीमा पर पेट्रोलिंग करेगा. केवल इतना ही नहीं उसका ये भी दावा है कि बर्फ से ढंके पहाड़ों पर इस रोबोट के जरिए राहत एवं बचाव कार्य करने में आसानी आएगी.
रोबोट चीन के शंघाई जिआओ टोंग विश्वविद्यालय ने विकसित किया है. इसे स्की करने वाले इंसान की तकनीक को समझने की क्षमता से लैस किया गया है. हैरानी की बात ये है कि रोबोट इंसानों के स्की करने की नकल भी कर सकता है. इसी वजह से इसके ग्रिप को मजबूती देने के लिए उनमें स्की पोल्स इंस्टॉल किए गए है. रोबोट बनाने वाली टीम ने इसका प्रदर्शन किया. रोबोट भीड़ और ढलान वाले क्षेत्रों में स्की करने में सक्षम है. इसपर लगे उपकरण इसकी किसी चीज से टक्कर होने से बचाते हैं. रोबोट 18 डिग्री के ढलान पर 10 मीटर प्रति सेकेंड की रफ्तार से स्की कर सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *