जालंधर, (संजय शर्मा)- लम्मां पिंड चौंक होशियारपुर रोड़ पर स्थित गुलमोहर सिटी में धाम के संस्थापक एवं संचालक नवजीत भारद्वाज की अध्यक्षता में साप्ताहिक मां बगलामुखी जी के निमित्त हवन यज्ञ करवाया गया। सबसे पहले पं. अविनाश गौतम एवं पं. पिंटू शर्मा ने नवग्रह, पंचोपचार, षोढषोपचार, गौरी, गणोश, कुंभ पूजन, मां बगलामुखी के निमित्त मंत्र माला जाप कर मुख्य यजमान अमित कुमार से सपरिवार पूजा अर्चना उपरांत हवन यज्ञ में आहुतियां डलवाईं। इस यज्ञ में उपस्थित मां भक्तो को आहुतियां डलवाने के बाद नवजीत भारद्वाज ने सबसे पहले आने वाले नए वर्ष की सभी भक्तों को बधाई देते हुए मां बगलामुखी से अरदास कि की आने वाला यह 2022 वर्ष सभी के लिए शुभमयी, मंगलमई और खुशिया भरा हो और सबके परिवार में यह साल खुशिया लेकर आए उन्होने सभी आए हुए मां भक्तों से अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव जाति का भविष्य अपने किये गए कर्मो के आधार पर तय होता है। अच्छे कर्म करने वाले लोगों का जीवन काल सुखमय शांतिमय एवं निरोगमय व्यतीत होता है तथा बुरे काम करने वाले लोगों का जीवन दु:खमय अशांत तथा रोग भय होता है उन्होंने कहा कि बुरे कर्म करने वाले लोगों को नर्क की प्राप्ति होती है जबकि स्वर्ग की प्राप्ति अच्छे कर्मों से होती है। इस अवसर पर गुरबाज सिंह, बलजिंदर सिंह, एडवोकेट राज कुमार, राकेश, दिशांत, राकेश महाजन, मुकेश चौधरी,जसविंदर सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेन्द्र कत्याल, संजीव शर्मा, शेखर सेठ, मधुकर कत्याल,मानव शर्मा, अभिलक्षय चुघ, अशोक शर्मा, सुरेंद्र, सौरभ मल्होत्ना, राजेश मैहता, दीलीप कुमार, नीटू,साहिल, मनोज चढ्ढा, दिशांत, संजीव, गितेश, यज्ञदत्त, अश्वनी शर्मा, बावा खन्ना, राजीव, राकेश, ठाकुर बलदेव सिंह, विनोद खन्ना, लक्की, सुनील जग्गी, प्रिंस, दिनेश चौधरी, रवि कुमार,विजय गुप्ता,पंकज, मानव शर्मा, दीपक सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आरती उपरांत प्रसाद रूपी लंगर भंडारे का भी आयोजन किया गया।