AHMADNAGAR : महाराष्ट्र में अहमद नगर के सिविल अस्पताल में आज सबुह आग लगने से कम से कम 10 मरीजों की मौत हो गई है और कई लोग गंभीर रुप से घायल हुए है। अस्पताल के सूत्रों ने आज यहां बताया कि आग सघन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) करीब साढ़े ग्यारह बजे लगी और देखते ही देखते पूरे कक्ष में फैल गई। बताया जा रहा है कि कक्ष में करीब 20 कोविड मरीज भर्ती थे। पुलिस तथा दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने और राहत तथा बचाव कार्य में लगे हुए थे। सूत्रों ने बताया कि शेष मरीजों को दूसरे वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। जानकारी के मुताबिक, जिस वार्ड में आग लगी थी वह कोविड वार्ड था। महाराष्ट्र सरकार के मंत्री हसन मुश्रीफ ने कहा कि घटना में दस लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। उन्होंने कहा कि इसकी जांच की जा रही है और लापरवाही पाये जाने पर इसके जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मुश्रीफ अहमद नगर के संरक्षक मंत्री है।
आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, जिसे अब बुझा दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंची। बाकी मरीजों को दूसरे अस्पताल के कोविड वार्ड में ट्रांसफर कर दिया गया है, जिला कलेक्टर डॉ. राजेंद्र भोसले ने मीडिया से कहा, बिल्डिंग का फायर ऑडिट किया गया था।