कमिश्नर साहब मेरी मौत के जिम्मेदारइंद्रजीत चौधरी अमरीक संधू उनके परिवार तथा एक महिला

जालंधर, (संजय शर्मा)-वार्ड नंबर 52 के पार्षद पति अनूप पाठक ने मंगलवार शाम अपने घर में पंखे से लटक सुसाइड कर लिया। देर रात सुसाइड नोट मिलने पर थाना चार की पुलिस को सौंपा गया जिसके उपरांत पुलिस ने मृतक के सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी इंद्रजीत चौधरी अमरीक संधू एक महिला सहित आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
थाना चार के प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक अनूप पाठक ने मरने से पहले जो सुसाइड नोट लिखा था उसके आधार पर कार्रवाई की गई है। सुसाइड नोट में लिखा है कि कमिश्नर साहब मेरी मौत के जिम्मेदारइंद्रजीत चौधरी अमरीक संधू उनके परिवार तथा एक महिला है।उन्होंने लिखा है कि मॉडल टाउन में उनके दादा की जमीन है जिसे दादा ने उसके नाम करवाया था और बाद में उन्होंने अपने बेटे के नाम करवा दिया। आरोप है कि उनकी जमीन पर अमरीक संधू इधर जी चौधरी तथा कुछ अन्य लोगों ने कब्जा किया हुआ है। ऐसे में उक्त लोग उक्त जमीन को हड़पना चाहते हैं जिसके चलते अनूप पाठक ने हाईकोर्ट में केस दायर कर रखा है। इसी मामले को लेकर उक्त आरोपी उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं इतना ही नहीं वे उसे धमका रहे हैं कि यदि हाईकोर्ट में किया गया उनके खिलाफ केस वापस ले लिया गया तो वह उसे व उसके परिवार की हत्या करवा देंगे।अनूप पाठक ने मरने से पहले सुसाइड नोट में लिखा है कि आज दोपहर में अपने घर में बैठा हुआ था कि इसी दौरान दो युवक उसके घर में घुस आए और आते ही उनकी कनपटी पर पिस्तौल तान दी। पाठक ने उनसे पूछा कि वह कौन है और क्या चाहते इतने में एक युवक ने मोबाइल फोन पर वीडियो कॉल करते हुए अमृत संधू से बात करवाई तो दूसरी तरफ से संधू धमकाने लगा कि यदि उसकी बात ना मानी तो उसकी हत्या कर दी जाएगी जब अनूप ने कहा कि बैठ कर बात करते हैं तो धमकी देने वाले सल्लू ने कहा कि यदि वह तुम्हारे घर में शूटरों को भेज सकता है तो तुम्हें गोली मारने में भी देर न लगेगी। वही पाठक बार-बार जुड़ जाता रहा कि उसे व उसके परिवार की जान बख्श दी जाए वह बैठ कर बात कर लेते हैं मगर दूसरी ओर से फोन करने वाले युवक ने कहा कि इसे गोली मार दो इस पर वह काफी देर तक गिड़गिड़ाता रहा तो विडियों कॉल करने वाले संधू ने इंद्रजीत चौधरी से बात करवाई तो वह भी उसे केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए गाली गलौज करने लगा और उसके परिवार की हत्या करने की बात करने लगा। इसी बीच एक अन्य महिला ने पकड़ लिया जो उसे धमका रही थी कि यदि मैं कहूं तो अभी तुझे गोली मार दी जाएगी इसके बाद तुम्हारे परिवार को भी एक-एक कर खत्म कर दिया जाएगा। वही उक्त लोग अनूप पाठक को टाइम देकर चले गए मगर इस कदर गुंडा तत्वों की धमकियों से डर गया था उसने सुसाइड नोट लिखा उसके बाद अपने घर में ही पंखे से फंदा लेकर सुसाइड कर लिया। उधर सुसाइड नोट के अंत में अनूप पाठक ने लिखा है कि कमिश्नर साहब मेरे परिवार की सुरक्षा की जाए। यह जो लोग मेरी मौत का कारण है इन सभी को फांसी की सजा होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *