कांग्रेस का रहेगा हाथ, भ्रष्टाचार और चन्नी चलेंगे साथ-साथ: राघव चड्ढा

जालंधर, (संजय शर्मा/रोहित भगत)-आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सह-प्रभारी एवं विधायक राघव चड्ढा ने कहा कि नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने उस दावे को भूल गए हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘चन्नी रहेगा या भ्रष्टाचार रहेगा’। लेकिन कैबिनेट में महादागी मंत्रियों को शामिल कर उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि पंजाब में जब तक कांग्रेस का हाथ रहेगा, तब तक भ्रष्टाचार और चन्नी साथ-साथ चलेंगे। क्योंकि कांग्रेस और करप्शन एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। मंगलवार को जालंधर प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि मंत्री राणा गुरजीत सिंह, भारत भुषण आशु और गुरकीरत सिंह कोटली को कैबिनेट में शामिल करने से स्पष्ट है कि कांग्रेस ने केवल ‘अली बाबा’ को बदला है लेकिन चोर वहीं के वहीं है। इससे स्पष्ट है कि बिस्कुट पुराने वाला ही है केवल उसका पैकेट बदला गया है तो। राघव चड्ढा ने कहा कि पंजाब में किसान परिवार गुलाबी सुंडी की मार झेल रहे हैं। विशेष रूप से मालवा बेल्ट के किसानों को गुलाबी सुंडी की अधिक मार पड़ी है। मुख्यमंत्री चन्नी किसानों की बदहाली को अपनी आंखों से देख और कानों से सुनकर लौटे हैं। बावजूद इसके चन्नी सरकार ने किसानों के लिए किसी प्रकार की मुआवजा राशि की घोषणा नहीं की है। मुख्यमंत्री चन्नी को चाहिए कि वह हर पीडि़त किसान को प्रति एकड़ 75 हजार रुपये मुआवजे राशि दें और खेत मजदूर को 25 हजार रुपये मुआवजा राशि देकर राहत प्रदान करें और दिल्ली की केजरीवाल सरकार से सीख लें। इस अवसर पर उनके साथ आप विधायक प्रो. बलजिंदर कौर, महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष राजविंदर कौर थ्यारा, जिला अध्यक्ष एवं ओलंपियन सुरिंदर सिंह सोढी, प्रिंसिपल प्रेम कुमार, बलकार सिंह, हरचरण सिंह संधू, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. शिव दयाल मली, अमृतपाल सिंह, रमनीक रंधावा, सुभाष शर्मा, सुलेमान बाहरू और गौरव पुरी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *