जालन्धर, लिट्रेरी फोरम ने आज शहीद-ए-आज़म भगत सिंह की जयंती पर शहीद भगत सिंह के जीवन और दर्शन के प्रसार से जुड़ा अपना पुस्तक वितरण अभियान श्रद्धांजलि के साथ सम्पन्न कर दिया। पखवाड़ा भर चले इस अभियान में शहीद भगत सिंह की जीवन पुस्तिका युवाओं को भेंट की गई। समापन चरण शहर के तारा सिंह एवेन्यू स्थित ब्लूमिंग किड्स स्कूल में सहीद भगत सिंह के प्रति श्रद्धांजलि समारोह रखा गया। कार्यक्रम में बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाये और परस्पर बातचीत स्तर में भगत सिंह के जीवन दर्शन की जानकारी और छात्रों और अध्यपिकाओं ने ली। फोरम ने इस अवसर पर हिंदी, पंजाबी और अंग्रेजी में प्रकाशित भगत सिंह की जीवन पुस्तिका भी वितरित की गई। समारोह का संचालन क्षेत्रीय पार्षद चंद्रजीत कौर संधा के पति एवं समाजसेवक एड़वोकेट अमित संधा ने किया। प्रोजेक्ट डायरेक्टर तेजिंदर बबलू ने प्रोजेक्ट की जानकारी उपस्थिति को दी। परस्पर वार्ता में फोरम संयोजक एड़वोकेट नवजोत सिंह, राकेश शान्तिदूत, सौरभ सेठ, सुरजीत बाजवा, सुरेश महाजन, रिशु मोदगिल, स्कूल संचालक रोहित सलवान,प्रीती सलवान,नगीन चंद सलवाल, प्रिंसिपल और अध्यपिकाओं ने शहीद भगत सिंह के जीवन पर चर्चा की। स्कूल प्रबंधन ने इस अवसर पर घोषणा की कि कोविड को लेकर स्थिति सामान्य होते ही वह स्कूल छात्रों को शहीद भगत सिंह स्मारक खटकड़ कलां की यात्रा करवाएंगे। पुस्तक वितरण अभियान के प्रायोजक विनीत ओबराय ने उपस्थिति में पुस्तक वितरण किया।