जालन्धर, (संजय शर्मा)-श्री श्री ज्ञान विकास केंद्र द्वारा 27 सितम्बर से 3 अक्टूबर तक 7 दिवसीय फ्री योगा व मैडीटेशन कैंप राजपूत भवन, नियर त्याग मूर्ति आश्रम, लद्देवाली, जालंधर में लगाया जा रहा है। यह कोर्स ब्रह्मऋषि विशाल जी द्वारा सुबह 4 से 6 बजे तक करवाया जाएगा।इस कोर्स में प्रवेश के लिए 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति हिस्सा ले सकते हैं। 10 से 17 साल तक के बच्चे अपने माता-पिता के साथ आ सकते हैं। कोर्स में आर्ट ऑफ हैपिएस्ट लीवਿਂग अर्थात खुशहाल जीवन जीने की कला सिखाई जाएगी। इस कोर्स का उद्देश्य शरीर व मन को मजबूत बनाना है, जिससे व्यक्ति जीवन में आने वाली चुनौतियों का सामना मजबूत इच्छाशक्ति से कर सकता है तथा अपने जीवन का पूरी तरह से आनंद ले सकता है।इस कोर्स को करने से मानसिक तनाव से तो मुक्ति मिलती है। स्थानीय वालंटियर्स द्वारा शहर के अलग-अलग हिस्सों में लोगों के घरों, चौकों आदि में सुबह तथा शाम को जाकर लोगों की रजिस्ट्रेशन की जा रही है। इच्छुक व्यक्ति मौके पर रजिस्ट्रेशन 26 सितम्बर सुबह 11 बजे से लेकर रात 8 बजे तक करवा सकते हैं। लोग इस कोर्स में हिस्सा लेने के लिए कोविड को देखते हुए मास्क पहन कर आएं तथा सामाजिक दूरी के नियमों की पूरी तरह से पालना करें।