आदेश जारी 11 सितंबर को मीट, मुर्गे की दुकानें बंद रहेगी

जालंधर, जालंधर डीसी घनशाम थोरी ने आदेश जारी किए है कि 11 सितंबर को मीट, मुर्गे की दुकानें बंद रहेगी। होटल, रैस्टोरेंट पर भी नही परोसा जाएगा मीट, मुर्गा। घनशाम थोरी ने आदेशों में यह जारी किया है कि 11 सितंबर को जैन महापर्व संबतसरी है।इसलिए सभी को यह आदेश दिए जाते है कि जालंधर शहर की हदों में मीट, मुर्गे की दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने यह भी बताया कि यह दिन अशुभ माना जाता है। इस दिन जानवरों और पंछियों की हत्या करने पर लोगों की धार्मिक भवनाओँ को ठेस पहुंचती है और इसका नजायज फायदा शरारती की तरफ से अमन और कानून बंद होने का खतरा बन सकता है। इसलिए मीट और अंडे की दुकानें और रेहड़ियां, बुच्चड़खाने बंद रहेंगे। इस दिन होटल, ढाबे और अहातों पर मीट, अंडे परोसने पर पूर्ण पाबंदी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *