पौधे लगाने के साथ-साथ पौधों की संभाल भी बहुत जरूरी: गुरजीत सिंह वालिया

जालंधर,(संजय शर्मा)-पौधारोपण अभियान की शुरुआत आज पंजाब प्रैस क्लब से की। इस दौरान वालिया व उनकी टीम ने पंजाब प्रैस क्लब के प्रधान लखविंदर सिंह जौहल, दूरदर्शन के डायरेक्टर पुनीत सहगल, समाचार पत्र अज्ज दी आवाज के संपादक एवं पंजाब प्रैस क्लब के एग्जिक्यूटिव सदस्य मलकीत सिंह बराड़, पंजाब प्रैस क्लब के मैनेजर जतिंदर पाल सिंह, अजीत अखबार के पत्रकार रणजीत सिंह सोढ़ी और पत्रकार निशा शर्मा को 11 पौधे भेंट किए। इस दौरान गुरजीत सिंह वालिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज समय की जरूरत बन चुका है और कोरोना वायरस ने हमें इस बात के प्रति चिंतनशील बना दिया है कि आज हमें पेड़ पौधों की बहुत अधिक आवश्यकता है। पेड़ पौधों से हम ऑॅॅॅॅॅक्सीजन लेकर अपने जीवन को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पौधों को लगाना जितना जरूरी है उससे ज्यादा जरूरी है पौधों की देखभाल करना। समाजसेवक गुरजीत वालिया ने अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए सभी आगे आएं। उन्होंने कहा कि अगर हम अधिक से अधिक अधिक से पौधे लगाएंगे तो ही हवा स्वच्छ होगी, जिससे प्राकृतिक आपदा को रोक पाने में सफल हो सकते हैं और मानव जीवन को बचाया जा सकता है। आज इसे गंभीरता से नहीं लिया गया तो इसका अंजाम हमारे आने वाले पीढिय़ां को भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर सुक्खा बाऊंसर व रोबिन लाहौरिया भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *