जालंधर, ( Rozana Aajtak): जालंधर ज़िला में पी.एस.ए. अधारित एक अन्य आक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है, नए प्लांट के लिए मशीनरी जालंधर में पहुँच चुकी है, जो कि कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र बस्ती गुजां में लगाया जाएगा। जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर जालंधर घनश्याम थोरी ने बताया कि यह प्लांट 200 लीटर प्रति मिनट (एल.पी.ऐम.) मैडीकल आक्सीजन तैयार करेगा, जिससे जालंधर में आक्सीजन उत्पादन की सामर्थ्य और मज़बूत होगी। उन्होनें बताया कि 1000 लीटर प्रति मिनट (एल.पी.एम.) की सामर्थ्य वाला एक अन्य प्लांट शहीद बाबू लाभ सिंह सिविल अस्पताल जालंधर में लगाया जा रहा है। थोरी ने बताया कि ज़िला प्रशासन जालंधर की तरफ से आक्सीजन उत्पादन की सामर्थ्य में सुधार के लिए बहुत प्रयत्न किए गए है, जिससे प्राईवेट और सरकारी अस्पतालों में व्यक्तिगत आक्सीजन प्लांट लगाना और भी आसान हुआ है। इस बारे में और जानकारी देते हुए कार्यकारी इंजीनियर जल स्पलाई विजय कुमार ने बताया कि यह आक्सीजन प्लांट कम्युनिटी स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाएगा। उन्होनें बताया कि अब 82.5 केवीए जनरेशन सैट के साथ 60 कर डब्ल्यू शक्ति कनैक्शन को सुनिश्चित करने के प्रबंध किये जा रहे है डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि ज़िला प्रशासन जालंधर को आक्सीजन उत्पादन के क्षेत्र में आत्म -निर्भर बनाने के लिए वचनबद्ध है, जिससे कोविड की तीसरी लहर का प्रभावशाली ढंग से मुकाबला किया जा सके।