के.एम.वी. द्वारा ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरे होने पर विशेष प्रोग्राम

जालंधर, (रोजाना आजतक)-कन्या महाविद्यालय ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत सफलतापूर्वक तीन वर्ष पूरे होने की खुशी में एक विशेष प्रोग्राम कोमेमोरेशन का आयोजन करवाया गया। यह प्रोग्राम विद्यालय के संस्थापक तथा महिला शिक्षा एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में एक नायक के रूप में भूमिका निभाने वाली शख्सियत लाला देवराज जी को समर्पित किया गया। ऑनलाइन आयोजित हुए इस प्रोग्राम में श्री चंद्रमोहन, प्रधान, आर्य शिक्षा मंडल के साथ-साथ के.एम.वी. मैनेजिंग कमेटी से डॉ. सुषमा चावला, वाइस प्रेसिडेंट, श्री आलोक सोंधी, जनरल सेक्रेटरी, डॉ. सुषमा चोपड़ा, सेक्रेटरी, श्री ध्रुव मित्तल, कोषाध्यक्ष, श्रीमती नीरजा चंद्रमोहन तथा अन्य सदस्यों के इलावा डॉ. सरबजीत सिंह चाहल, भूतपूर्व वाइस चांसलर, महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी, उदयपुर, डॉक्टर करमजीत सिंह, वाइस चांसर, जगत गुरू नानक देव पंजाब स्टेट ओपन यूनिवर्सिटी, डॉ. जी.एस. बराड़, जॉइंट डी.पी.आई. कॉलेजेस, डॉ. सुमन शर्मा, प्रिंसीपल, लेडी श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली, डॉ. ए. निर्मलता, भूतपूर्व प्रिंसीपल तथा सेके्रटरी एथिराज कॉलेज, चेन्नई, तमिलनाडू, श्री निखिल कुमार, शिक्षा अफसर, यूनिवर्सिटी ग्रांटस कमीशन के अलावा गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से डॉ. गीता हुंदल, डॉ. एन.एस.तुंग, डॉ. मनदीप कौर, डॉ. रेनू भारद्वाज डॉ. जगरूप सिंह सेखों, डॉ. बिक्रमजीत सिंह हुंदल आदि ने विशेष तौर पर शिरकत की। आए हुए सभी मेहमानों का स्वागत करते हुए विद्यालय प्रिंसीपल प्रो. अतिमा शर्मा द्विवेदी ने पंजाब के पहले तथा इकलौते महिला ऑटोनॉमस कॉलेज कन्या महाविद्यालय को प्राप्त ऑटोनॉमस दर्जे के अंतर्गत सफलतापूर्वक पूरे किए गए तीन वर्षों के प्रतीक के रूप में इस प्रोगराम को महत्वपूर्ण बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *