जालंधर, (संजय शर्मा)- 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस शिव राम कला मंच श्री राम लीला कमेटी मॉडल हाउस द्वारा चार मरला पार्क मॉडल हाउस में बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। योग आचार्य रजनीश कुमार व योग टीचर प्रियव्रत शास्त्री, कृष्ण लाल, निर्दोष कुमार व कुमारी सुनैना के निर्देशन में योग साधकों ने भरभूर फायदा उठाया। मुख्य अतिथि के रूप में ए सी पी वैस्ट स पलविंदर सिंह व थाना भार्गव नगर के एस एच ओ श्री भगवंत भुल्लर ने शिरकत करके योग अभ्यास किया व करवाया भी। श्री भुल्लर ने कहा कि योग की उपयोगिता दिन प्रतिदिन जरूरी होती जा रही है कियुकी लोग योग से जितनी ऊमीद करते है, योग उन्हें उससे ज्यादा लाभ दे रहा है। प्रांत योग पार्थना करने पश्चात योग की विभिन्न किर्याये का अभ्यास करवाया गया। जिस में ताड़ासन, वृक्षासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, उष्ट्रासन, शशकासन, उटनामाण्डूकसन, वक्रासन, भुजंगासन, सेतुबन्ध आसन, उत्तानपादासन, अर्धहलसन, पवनमुक्तासन का अभ्यास करने के बाद कपालभाति प्राणायाम, अनुलोमविलोम प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, व धेयान का अभ्यास करवाया गया। इस शुभ अवसर पर मंच के अध्यक्ष हरजीवन गोगना, डायरेक्टर रजनीश कुमार, सहायक डायरेक्टर धीरज सहगल, अशोक जोन्द्रा, कृष्ण अरोड़ा, प्रियव्रत शास्त्री, अमनदीप हैरी, मनी, कार्तिक भगत, शिवम भगत, यशिका भगत, अमरजीत कोमल, डॉ नवजोत कोमल, सुखजीत साही, यशपाल जोशी व गुरबचन दास उपस्थित थे।