जालंधर,(विशाल)-विधायक जूनियर अवतार हैनरी ने वार्ड नं. 65 के गांधी कैंप में सतगुरु कबीर मंदिर के निर्माण के लिए 2 लाख रुपये का चेक भेंट किया। विधायक ने कहा कि यह धर्मशाला कथा-संकीर्तन व लोगों के सुख-दुख के कार्यो के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने भगत कबीर जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा की एक आम आदमी को समाज में आज जो भी समस्याएं या मुश्किल दिखाई दे रही हैं, उनके बारे में संत कबीर ने बहुत पहले ही विस्तार से चर्चा कर दी थी। साथ ही उनके व्यावहारिक समाधान भी बताए थे। इलाका पार्षद अंजली भगत ने विधायक हैनरी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की हमें ऐसे विधायक पर गर्व होना चाहिए, जो बिना किसी भेदभाव से हर वर्ग से संबंधित लोगो को सुविधाएं दे रहे है। यहां प्रधान जगदीश मित्तर, वीसी ठाकुर भगत, सुरिदर पाल, मोहन लाल, सोहन नाथ, सतीश कुमार, राजिदर माणिक, दीपक भगत, लक्की सहगल, लक्की घई, ओम प्रकाश, रवि भगत, संदीप कुमार, गौरव भगत, एडवोकेट रविदर, हरदीप सिंह, राजन कौशल, मोहित भगत, सुच्चा सिंह, हरीश भगत आदि उपस्थित थे।