कैंट बोर्ड के सरकारी अस्पताल में कोविड केयर सेंटर की सेवाएं शुरू

जालंधर कोरोना के लेवल-1 व 2 के मरीजों की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए शुक्रवार को कैंट बोर्ड के सरकारी अस्पताल में कोविड केयर सेंटर की सेवाएं शुरू की गई। इसका उद्घाटन कैंट बोर्ड के अध्यक्ष व सब एरिया कमांडर एसएस सोही ने किया।उन्होंने बताया कि मरीजों की सुविधा के लिए कोविड केयर सेंटर बनाया गया है। जो पूर्ण रूप से सेंट्रलाइज आक्सीजन युक्त होगा। इसकी कमान ग्लोबल अस्पताल के डाक्टर व उनकी टीम के सदस्य संभालेंगे। इसकी रेट दर सामान्य रखी गई है। उन्होंने कहा मरीज के गंभीर होने पर ग्लोबल अस्पताल के डाक्टर ही मरीज को अपनी एंबुलेंस में अस्पताल में लेकर जाएंगे।इस मौके पर सीईओ ज्योति कुमार व डाक्टर नवजोत दहिया ने बताया कि फिलहाल कोरोना के मामले में कमी आई है। इसके बावजूद तीसरी लहर से कैसे बचा जाए उनके लिए क्या उपाय होने चाहिए उस पर अध्ययन कर लिया गया है। यदि आवश्यकता पड़ी तो 10 बेड का और भी इंतजाम हो सकता है। इस मौके पर पीपीओ ज्योति कुमार डाक्टर नवजोत दहिया, माधवी ओबराय,राजीव सूद, धीरज भाटिया, हरीश भारद्वाज, डा. गगन, कैंट बोर्ड के अधीक्षक राजेश अटवाल अन्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *