जालंधर,(विशाल)– वीरवार को हुई बरसात के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। उन इलाकों में भी पानी भरा है, बरसात ज्यादा नहीं हुई है, लेकिन नगर निगम के लिए मानसून आने से पहले यह चेतावनी है कि जलभराव की स्थिति पैदा न हो इसके लिए अभी से ही इंतजाम करने होंगे। काला संघिया रोड पर यही स्थिति है, जहां पर सड़क निर्माण से पहले रोड गलियां नहीं बनाई गई हैं। इस कारण से लोगों को यहां परेशानी का सामना करना पड़ा। जलभराव से सड़कें टूटने का खतरा भी बढ़ जाएगा।