पंजाब राज्य सफाई आयोग के सदस्य ने सिविल अस्पताल और ईएसआई अस्पताल का किया दौरा

जालंधर ,(विशाल)-पंजाब राज्य सफाई आयोग के सदस्य इंदरजीत सिंह रायपुर ने सिविल अस्पताल और ईएसआई अस्पताल का दौरा किया। रायपुर ने सफाई कर्मचारियों को आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रोविडेंट फंड और ईएसआई प्रक्रिया की जानकारी ली। रायपुर ने सफाई मुलाजिमों की समस्याएं भी सुनीं। कहा कि कोरोना महामारी में सफाई मुलाजिम जान जोखिम में डालकर काम पर लगे हैं। इस समय सफाई का होना बहुत जरूरी है। सफाई मुलाजिम कोरोना योद्धा है और वह उनकी समस्याओं को निपटाने के लिए ही आए हैं। रायपुर के साथ पंजाब राज्य सीड्स कारपोरेशन के डायरेक्टर जगदीश राम समराय, कांग्रेस नेता अतुल चड्ढा भी थे। समराय ने कहा कि सरकार की तरफ से जितनी भी सुविधाएं आ रही हैं वह अफसर आगे नहीं पहुंचा रहे। ना ही सफाई मुलाजिमों का बीमा करवाया जा रहा है। वह यह सारा मामला मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह तक पहुंचाएंगे। मौके पर सिविल सर्जन डॉक्टर बलवंत सिंह, जिला भलाई अफसर लखविदर सिंह मुल्तानी, राजेश कुमार मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *