जालंधर, सिविल अस्पताल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में कोविड वैक्सीन लगनी शुरू हो गई है। यहां पर केंद्र सरकार की हिदायत के मुताबिक 45+ उम्र के लोगों को वैक्सीन लग रही है। सेहत विभाग के पास मंगलवार शाम को 7 हजार डोज कोवीशील्ड पहुंची थी, जिसके बाद जिले के सभी प्रमुख वैक्सीनेशन सेंटर फिर से शुरू कर दिए गए हैं। इस दौरान फर्स्ट टाइम के साथ वो लोग भी वैक्सीन की दूसरी डोज ले सकते हैं, जिन्होंने पहली डोज किसी प्राइवेट अस्पताल में ली हो। जिले में केंद्र सरकार के शेड्यूल के मुताबिक लग रही वैक्सीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से दिक्कत हो रही है। वैक्सीन आती है तो सेहत अफसर वैक्सीनेशन सेंटर खोल देते हैं। वैक्सीन नहीं मिलती तो उसे अचानक बंद कर नोटिस चिपका देते हैं। पिछले 3-4 दिन से लोगों को ऐसी ही परेशानी हो रही थी। हालांकि अब विभाग को अच्छी संख्या में डोज मिलने के साथ आगे भी ऐसे ही सप्लाई सुचारू रखने का भरोसा मिला है, जिसके बाद सभी वैक्सीनेशन सेंटरों में डोज पहुंचा दी गई है।