कांग्रेस सेवादल यांग ब्रिगेड ने प्रधानमंत्री केयर फंड से भेजे वेंटीलेटर के ख़राब निकलने के विरोध में अभिषेक बख्शी ने किया प्रदर्शन।
पंजाब में कोविड 19 के मामले लगातार बढ़ने के कारण बुनियादी मैडिकल ढांचे पर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा है। अभिषेक बख्शी ने कहा कि पंजाब में करोना संक्रमित मरीज़ों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। कोविड महामारी के दौर में केंद्र सरकार को गंदी राजनीति करने से गुरेज़ करना चाहिए। पी.एम केयर फंड से पंजाब के 3 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में भेजे गए 320 में से 90 प्रतिशत वेंटिलेटर ख़राब निकलना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अभिषेक बख्शी ने बताया ऐसे समय में जब अस्पतालों में पहले ही चिकित्सा व्यवस्थाओं की कमी है, ऐसे में ख़राब वेंटिलेटर की सप्लाई ने सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ज़िम्मेदारी को अधिक बढ़ा दिया है, जिससे करोना मरीज़ों का इलाज कर रहे डॉक्टर व अन्य स्टाफ़ पर मानसिक बोझ बढ़ जाएगा। अभिषेक बख्शी ने कहा कि पंजाब में कोविड-19 संबंधी ख़रीद समिति के पेशेवर सलाहकर डा. राज बहादुर ने कथित तौर पर दावा किया है कि वेंटिलेटर भी तक उपयोग के लिए नहीं रखे गए हैं। उन्होंने कहा के मेडिकल कॉलेज पटियाला को 98 वेंटिलेटर मिले। जबकि अमृतसर और फ़रीदकोट के मेडिकल कॉलेजो को क्रमश 109 और 113 वेंटिलेटर पाए गए हैं लेकिन जब वेंटिलेटर को शुरू करना चाहा तो केवल 35 वेंटिलेटर चालु हालात में मिले। प्रधान अभिषेक बख्शी ने कहा इस मामले की न्यायिक जाँच की जानी चाहिए।इस मौक़े पर विक्की भगत, सन्नी, करम, शुभम शामिल हुए।