जालंधर,(विशाल)-कोरोना वैक्सीन खत्म होने के बाद सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में बनाए गए सेंटरो पर वीरवार को ताले लग गए। एक तरफ सरकार हर व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है और दूसरी तरफ स्टॉक न पहुंचने से लोगों के हाथ निराशा लग रही है। वीरवार को सिविल अस्पताल कोरोना वैक्सीन सेंटर में भी ताला लग गया। स्वास्थ्य विभाग ने सूचना नोटिस लगाया है कि वैक्सीन खत्म होने की वजह से वैक्सीन सेंटर बंद रहेगा। इससे वैक्सीन लगवाने वाले लोगों में खासा रोष है। सेंटर में वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों का कहना है कि सरकार को पहले सूचित करना चाहिए था कि वीरवार को वैक्सीन नहीं लगेगी ताकि लोगों कोरोना काल में घर से बाहर न निकलना पड़ता।