स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ज़िला कचहरी में कोविड -19 टीकाकरण कैंप लगाया

जालंधर में कोविड -19 टीकाकरण कैंप  स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ज़िला कचहरी में  लगाया गया। कोविड -19 के बढ़ रहे मामलों को ध्यान में रखते हुए ज़िला और सैशनज़ जज -कम चेयरमैन ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी, जालंधर रुपिन्दरजीत चहल के नेतृत्व में ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी, जानकारी देते हुए ज़िला और सैशनज़ जज ने बताया कि आज का यह टीकाकरण कैंप ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी, जालंधर के पैनल के वकीलों, स्टाफ और पैरा लीगल वलंटियरों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए सरकार की तरफ से प्रमाणित वैक्सीन लगाने के लिए लगाया गया है उन्होनें कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए वैक्सीन बहुत ज़रूरी है। आज जब देश में कोरोना महामारी के लाखों केस रोज़ाना सामने आ रहे हैं और कीमती जानों का नुक्सान हो रहा है,इस समय में टीकाकरण ही इसका एक मात्र इलाज है और हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन लगवानी चाहिए। इस अवसर पर उन पैनल के वकीलों, पैरा लीगल वलंटियरों और स्टाफ के सदस्यों को आदेश दिए गए कि वह सरकार की तरफ से तय किये नियमों अनुसार महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी, मास्क और सैनेटाईज़र के प्रयोग को सुनिश्चित करें। इस अवसर पर डा. गगनदीप कौर, सी.जे.एम. -कम -सैक्ट्री ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी जालंधर ने बताया कि पंजाब कानूनी सेवाएं अथारिटी, चण्डीगढ़ के निर्देशों के अंतर्गत आज टीकाकरण की पहली ख़ुराक दी गई और सरकार की तरफ से तय किये समय अनुसार दूसरी ख़ुराक का प्रबंध भी ज़िला कानूनी सेवाएं अथारिटी जालंधर की तरफ से पैनल के वकीलों, स्टाफ और पैरा लीगल वालंटियर के लिए किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *