जालंधर, (संजय शर्मा)-आज जालंधर के सिविल अस्पताल में 18 से 44 साल तक के रजिस्टर निर्माण मज़दूरों के लिए कोरोना वैक्सीन की शुरवात की गयी ।सिविल सर्जन डॉ बलवंत सिंह ने बताया की वैक्सीनेशन के बारे में समय समय पर सरकार दावरा सूचित किया जा रहा है जिससे किसी को वैक्सीनेशन लगाने में कोई दिकत न आए। उन्होने बताया की कोरोना वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसकी शुरुवात पांच जगहों पर की गयी है। जिस में सिविल अस्पताल जालंधर, सब डिवीज़न अस्पताल नकोदर, सब डिवीज़न अस्पताल फिल्लौर , सी.एच.सी करतारपुर और सी.एच.सी शामिल है । इस मौके पर गईनोकोलोजिसट डॉ इंदु बाला, जिला समूह सूचना तथा सिख्या अफ़सर किरपाल सिंह झाली, जिला बी.सी.सी कोरडिनेटर नीरज़ शर्मा, टेक्निकल असिस्टेंट लैबर विभाग अमिता जगोतरा,सोनिया सूरी,सीनियर कलर्क लैबर विभाग गौरव शारदा, हरमीत सिंह और नर्सिंग स्टाफ़ मौजूद थे ।